
आपने सड़कों के किनारे अक्सर अनेक चाय वाले देखें होंगे। है ना ? लेकिन क्या कभी आपने कोई चाय वाली भी देखी है ? आप में से अधिकतर का जबाव होगा, नहीं। क्योंकि घरों में तो अधिकांश महिलाएं ही चाय बनाती है परंतु बाहर यह पेशा पुरुषों का ही माना जाता रहा है। और एक बात, हमारे समाज की धारणा रही है कि रेहड़ी पर चाय बेचने का काम अनपढ़ या फिर कम पढ़े लिखे लोग ही करते हैं। इन दोनों ही धारणाओं को बिहार की रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने झूठा साबित कर दिया है। वह बिहार के पूर्णिया की रहने वाली है। अर्थशास्त्र में स्नातक प्रियंका पटना वीमेंस कॉलेज के पास चाय की दुकान लगाती है। साल 2019 में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। करीब दो साल तक नौकरी की तलाश की। लेकिन उन्हें कहीं जॉब नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने चाय की दुकान खोलने का फैसला लिया। इसकी शुरुआत उन्होंने 30,000 रूपए में एक छोटी सी रेहड़ी और चाय का सामान खरीद कर की। उन्होंने मानना है कि चाय बेचना कोई छोटा काम नहीं है, बल्कि यह एक अच्छा खासा स्टार्टअप है।
चाय स्टॉल लगाने का आइडिया आखिर उन्हें कहां से आया इसके बारे में प्रियंका का कहना है कि इसकी प्रेरणा उन्हें MBA चायवाला से प्रसिद्ध हुए प्रफुल्ल बिलोर से मिली। उन्होंने सोचा कई चायवाले हैं, तो चायवाली क्यों नहीं हो सकती? बस इसी के बाद उन्होंने टी स्टॉल शुरू किया। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। ‘पीना ही पड़ेगा’ और ‘सोच मत...चालू कर दे बस' जैसी पंच लाइन का इस्तेमाल भी काफी वायरल हुआ। प्रियंका का कहना है कि उन्हें चायवाली कहलाने में कोई समस्या नहीं । उनके ठेले पर कुल्हड़ चाय, मसाला चाय समेत कई किस्म की चाय मौजूद है। उन्हें अपने इस टी-स्टॉल से अच्छा खासा फायदा हो रहा।
मेरे प्यारे दोस्तों,हम सब अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहते हैं। हमारे बहुत से सपने होते हैं। हैं ना ? मगर अधिकांश लोगों के सपने पूरे नहीं होते। ऐसा क्यों होता है ? इसका एक ही कारण है कि हम करना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर करते कुछ नहीं। सोचते हैं कि सही समय आने पर करेंगे लेकिन वह सही समय कभी आता ही नहीं और उम्र बीतती जाती है। इसलिए हमें निसंकोच हर हाल में बस शुरुआत कर देनी चाहिए जैसा कि प्रियंका गुप्ता ने की। काम चाहे छोटा हो या बड़ा यह मायने नहीं रखता। महत्वपूर्ण यह है कि आपने आत्मनिर्भर होने के लिए कदम बढ़ाया है। आपने अपने जीवन में जो कुछ करने का सोच रखा है,बस उसे करने की शुरुआत कर दें। इंतजार न करें...
बहुत सी शुभकामनाएं!!!❤️